नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है, इससे न केवल स्वास्थ्य विभाग को राहत मिल रही है, बल्कि लोगों की चिंताए भी कम हो रही हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत में करीब दो साल बाद कोरोना के एक हजार से कम मामले सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 913 नए मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने बताया कि 715 दिन बाद भारत में कोरोना के एक हजार से कम मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना से सिर्फ 13 लोगों की मौत हुई है। जबकि बीते रोज रविवार को 81 लोगों की मौत हुई थी। उधर राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 184.70 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 12,597 है जबकि सक्रिय मामलों की दर 0.03 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देश में स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.76 प्रतिशत है और बीते चौबीस घंटों में 1,316 लोग स्वस्थ हुए हैं इसी के साथ देश में अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,24,95,089 पहुंच गयी है।
Deewan Singh
Editor