नई दिल्ली। एक तरफ जहां केन्द्र सरकार कोविड पाबंदियों को खत्म करने का विचार कर रही है वहीं पिछले दो दिनों से लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,938 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 67 लोगों की मौत भी हुई है। हांलाकि देखा जाए तो मौजूदा समय में कोरोना के मामले बहुत कम हैं और यह देश के लिए राहत की खबर है। वहीं चीन के साथ ही अन्य देशों के मामलों पर नजर डालें तो वहां हालात अब भी भयावह बने हुए हैं। चीन में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, जिससे वहां के कई शहरों में लॉकडाउन लगाया गया है।
हांलाकि भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,531 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस घटकर अब 22,427 हो गए हैं। बुधवार को कोरोना के 23,087 एक्टिव मामले थे। कोरोना से अब तक कुल 4,24,75,588 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 5,16,672 लोगों की जान जा चुकी है। उधर केंद्र सरकार ने बुधवार को 31 मार्च से सभी कोविड पाबंदियों को खत्म करने का एलान किया है। हालांकि, अभी फेस मास्क लगाना जरूरी होगा। दो साल बाद सरकार ने कोविड पाबंदियां खत्म की हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश ने राज्यों को पत्र लिखा है।
Deewan Singh
Editor