ट्वीटर के नये मालिक ने कई हस्तियों के बटाये ब्लू टिक पेड होगा अब ब्लू टिक लेना।
दिग्गजों के माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter ने ब्लू टिक को हटा दिया है। जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और अभिनेता शाहरुख खान जैसी कई बडी हस्तियां शामिल है, यही नहीं क्रिकेटर रोहित शर्मा, अभिनेता अक्षय कुमार, सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसी हस्तियां भी इसमें शामिल हैं। ये सब हुआ है ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क की वजह से दरअसल एलन ने जब ट्विटर ब्लू के लिए कीमत चुकाने की बात कही थी, तो उन्हें कई यूजर्स ने गाली तक दे डाली थी। एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर (करीब 3,36,910 करोड़ रुपये) खर्च करके ट्विटर को अपने नाम किया था। इसके बाद से ही कंपनी आर्थिक तंगी का सामना कर रही थी। और इसके लिए मस्क को Twitter पर पेड सर्विस लॉन्च करना पड़ा।
एलन जब से ट्विटर की कमान संभालने लगे, तब से वे कंपनी में लगातार बदलाव कर रहे थे। जिसमें सबसे बड़ा बदलाव ‘ब्लू टिक’ सब्सक्रिप्शन के लिए भुगतान को शामिल करने का है। कंपनी के नए मालिक मस्क ने खुद 2 अक्तूबर को ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए कीमत की घोषणा करते हुए कहा था कि ट्विटर पर इसकी कीमत आठ डॉलर प्रति माह होगी। साथ ही मस्क ने ट्विटर ब्लू के एक नए संस्करण की भी घोषणा की थी, जिसमें उन्होंने ट्विटर यूजर्स को पोस्ट पर रिप्लाई करने, उल्लेख करने और सर्च करने में प्राथमिकता मिलेगी। लेकिन पेड सर्विस लाने का असली कारण ये था कि 44 बिलियन डॉलर खर्च कर कंपनी भारी आर्थिक तंगी से जूझ रही थी। यही कारण था कि मस्क जल्द से जल्द पेड सर्विस लाना चाहते थे, इसके लिए मस्क ने कर्मचारियों को पेड वेरिफिकेशन की डेडलाइन को जल्द पूरा करने का अल्टीमेटम तक जारी कर दिया था। कंपनी की खराब आर्थिक हालत का हवाला दे रहे हैं। खर्च कम करने के लिए उन्होंने कर्मचारियों की छंटनी से लेकर उन्हें मिलने वाली सुविधाओं तक को सीमित कर दिया है। इसके बावजूद दिसंबर-जनवरी में कंपनी की हालत इतनी खराब थी कि वह अपने कार्यालयों का किराया तक नहीं दे पा रहा था। ट्विटर ने अपने सैन फ्रांसिस्को ऑफिस का 136250 डॉलर का किराया नहीं चुकाया था। लीज पर देने वाली कंपनी का कहना था कि उसने 16 दिसंबर को ही कंपनी को इस बारे में चेतावनी दे दी थी कि हार्टफोर्ड बिल्डिंग की 30वीं मंजिल की लीज पांच दिनों में खत्म हो रही है। किराया न चुका पाने के कारण उन्होंने ट्विटर पर मुकदमा दर्ज कराया था। ट्विटर के मालिक मस्क ने भारत में मौजूद अपने दो प्रमुख कार्यालयों दिल्ली और मुंबई सहित कई अन्य जगहों पर ताला लगा दिया था। सिर्फ इतना ही नहीं मस्क ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा था। इसके लिए मस्क ने भारत में अपने लगभग 200 से अधिक कर्मचारियों में से 90 फीसदी से अधिक को निकाल दिया था। ट्विटर ने ब्लू टिक को लेकर एक दिन पहले ही एलान किया था कि ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान लेना ही होगा। ट्विटर ने अपने वेरिफाइड अकाउंट से जानकारी देते हुए कहा था कि लेगेसी ब्लू चेकमार्क हटाए जाने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल है। हम लीगेसी सत्यापित चेकमार्क को हटा रहे हैं। यानी फ्री वाले सभी ब्लू टिक हटाए जाएंगे। और यदि आप अपने अकाउंट पर ब्लू चेकमार्क यानी नीले टिक को बनाए रखना चाहते हैं तो आपको इसके लिए भुगतान करना होगा। गाजीपुर में नानी ने 10 साल की नातिन को थप्पड़ मारा तो वह घर छोड़कर चली गई। कई घंटे बाद लौटी तो अपहरण की कहानी रच दी। उसने आरोप लगाया कि जानकार युवक समेत दो लोग उसे कार से अगवा कर ले गए थे। अगले दिन लड़की के पिता ने पीसीआर कॉल कर दी। पटपड़गंज औद्योगिक थाना क्षेत्र की पुलिस ने बच्ची की काउंसलिंग कराई तो वह बयान बदलने लगी। बाद में उसने हकीकत बताई। मासूम का मेडिकल कराने के बाद उसे परिवार के हवाले कर दिया गया।